बेटी नहीं बेटा चाहती थी सास: बहू ने बेटी को जन्म दिया तो सास ने घर से निकाला

, सास ससुर ने किया मारपीट बेटी नहीं बेटा चाहती थी सास

रिपोर्ट – समाज जागरण ब्यूरो श्रीकांत श्रीवास्तव

बांदा – जब एक बहु ने बेटी को जन्म दिया तो तब सास ससुर ने बहू को घर से निकाल दिया आपको बताते चलें कि पूरा मामला तरकारी ग्राम थाना गिरवा जनपद बांदा की रहने वाली पीड़िता रेखा पत्नी ओम प्रकाश सोनी जलपान बांदा की रहने वाली है जिसकी शादी दिनांक 11:12 2020 को ओमप्रकाश पुत्र नंद किशोर के साथ हुई थी दिनांक 26 /12 /2021 को पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया तब से पीड़िता की सास राधा अपनी बहू रेखा को खाना पीना देना बंद कर दिया और कहा कि बच्चा क्यों नहीं हुआ पीड़ित के मायके वालों को सूचना दिया और गंभीर हालत में में पीड़ित को मायके ले गए तब पीड़िता कि सास राधा व ससुर नंदकिशोर द्वारा दहेज की मांग कर रहे है। और कहते है कि एक लाख रुपए वा सोने की चैन लाकर लाओ अपने मायके तभी पक्के मकान पक्के कमरे में रखेंगे नहीं तो कच्चे मकान में रहो दिनांक 11/6/2022 को बहू रेखा के कमरे के अंदर घुस आए और कहा कि जेवर कहा रखा है और अलमारी खोलकर जेवर निकाल लिया मना करने पर पीड़ित बहू रेखा को सास, ससुर द्वारा बुरी तरीके से मारा जिससे बहू के दाहिने हाथ के अंगूठे पर अत्यधिक चोट आयी है और बहू को निर्वस्त्र कर दिया था तभी पीड़िता के पति ओमप्रकाश द्वारा अपनी पत्नी को बचाया गया नहीं तो पीड़िता को जान से मार डालते । पीड़िता द्वारा 112 नंबर के काल किया गया तो प्रधान। बाला प्रसाद की सह से पुलिस को लौटा दिया पीड़िता से मुलाकात नहीं पाई पीड़िता के सास ससुर अत्यधिक प्रभावशाली होने के कारण थाना गिरवा पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई पीड़ि ता को अंदेशा है कि उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है
पीड़िता ने बांदा पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाया है कि उक्त सास ससुर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही व पीड़ित की जान की सुरक्षा की जाए