मां विंध्यवासिनी धाम क्षेत्र की बहू के सर सजेगा दिल्ली के मुख्यमंत्री का ताज

दैनिक समाज जागरण

अश्वनी मोदनवाल

ब्यूरो (मीरजापुर) बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जनपद के मां विंध्यवासिनी धाम के मझवां विधानसभा कछवां नगर पंचायत स्थित अनंतपुर गांव से है। मीरजापुर की बहू आतिशी के सिर सजेगा दिल्ली का ताज कछवां के अनंतपुर गांव में है ससुराल। आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान किया है, तभी से मिर्जापुर के अनंतपुर गांव में खुशी की लहर है। आतिशी के ससुराल गांव वालों का कहना है कि उन्हें इस बात का गर्व है कि गांव की बहू दिल्ली का शासन चलाएगी आम आदमी पार्टी ने आतिशी को सीएम बनाने का ऐलान किया है। दिल्ली में सियासी हलचल के बीच अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया इसके बाद आम आदमी पार्टी ने सीएम पद के लिए आतिशी को चुना है. आतिशी ने सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कछवां अनंतपुर गांव में खुशी की लहर है।आईसीएआर के पूर्व अध्यक्ष और बीएचयू के वाइस चांसलर प्रो पंजाब सिंह के इकलौते बेटे प्रवीण सिंह की आतिशी पत्नी हैं। वर्ष 2006 में प्रवीण सिंह और आतिशी की शादी हुई थी. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं। उनके पति का नाम प्रवीण सिंह है प्रवीण एक रिसर्चर हैं वह सद्भावना इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी जैसे संस्थानों के साथ जुड़ कर काम कर रहे हैं प्रवीण सिंह दिल्ली आईआईटी से पढ़े हैं और फिर आईआईएम अहमदाबाद से भी पढ़ाई की है. उन्होंने 8 साल तक कॉरपोरेट सेक्टर में काम किया है। भारत और अमेरिका की कई कंसल्टेंसी फर्म्स में भी काम कर चुके हैं इसके बाद सोशल सर्विस में उतर गए. कहा जाता है कि आतिशी के पति प्रवीण भी शुरू से आम आदमी पार्टी में जुड़े थे लेकिन बाद में प्रवीण ने चुपचाप लो प्रोफाइल में काम करना पसंद किया। आतिशी की चाची सास उर्मिला सिंह पत्नी पूर्व प्रधान गिरजाशंकर सिंह ने बताया कि आतिशी के पिता विजय सिंह और उनकी मां भी प्रोफेसर है मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे।
इधर जब वह आम आदमी पार्टी की विधायक बनी तो उसके बाद गांव में आना कम हो गया वही उनके पति प्रवीण सिंह पालमपुर में एनजीओ संचालक है और समाजसेवी है हालांकि परिवार और गांव में खुशी की लहर है।

Leave a Reply