समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
पिंडरा क्षेत्र के बरही गांव के आशीष पटेल और संतोष पटेल का सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिलते ही आज रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल उनके आवास पर पहुंच कर मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि करते हुए भगवान से परिवार को इस दुख की खड़ी उबरने के शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया।उन्होंने कहा दोनों युवाओं की मौत काफी दुख दाई है,हम सभी इस दुःख की खड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं।शोकमय परिवार में संवेदना व्यक्त करने पहुंचने में मुख्य रूप से राजेश वर्मा,राम शिरोमणि मास्टर,रिंकू पटेल,जय सिंह,विजय सरोज ,अवधेश पटेल,गोविंद पटेल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।