तेज आधी में गिरे बिजली के पोल

गर्मी से लोगो को मिली राहत

रात में आई आधी से टूटे तार और गिरे पोल

दोपहर में बहाल हुई बिजली आपूर्ति

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।।

बुधवार के दिन रात्रि आए तेज आंधी और बारिश में जहां एक तरफ लोगों को पढ़ रहे भीषण गर्मी से राहत दिलाई तो वही बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप कर दिया। इधर कुछ दिनों से पढ़ रहा है भीषण गर्मी से मानव जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था तो वही आज रात्रि में हुए तेज आधी के साथ बारिश ने लोगों को राहत दिया। तो वही तेज आधी से रामेश्वर महादेव फीडर से रामेश्वर , बरेमा, हरिहरपुर,हीरमपुर ,खेवली सहित अन्य गांव की आपूर्ति मध्य रात्रि से ही ठप हो गई। गुरुवार के सुबह होते ही विद्युत कर्मचारी ने कड़ी मेहनत कर टूटे गिरे तार और खंभों को सही कर दोपहर तक आपूर्ति बहाल किया तो वहीं विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या देखने को मिली। अधिशासी अभियंता कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया क्षेत्र में लगभग पांच पोल टूट कर गिर गए थे। जिसके कारण रामेश्वर महादेव फीडर की आपूर्ति बंद हो गई थी जिसे दुरुस्त कर दोपहर में आपूर्ति बहाल कर दिया गया।

Leave a Reply