दो साल मे पैसे डबल करने की लालच मे बर्बाद हुआ पूरा गाँव।। पैसे लेकर फर्जी कंपनी फरार।

फर्जी फाइनेंस कंपनी के चक्कर में कई लोग हुए बर्बाद, जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई को लेकर भागा कंपनी

दैनिक समाज जागरण जिला ब्यूरो चीफ रूपेश मिश्रा

कटिहार( बिहार)मनिहारी थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव में फर्जी फाइनेंस कंपनी ने गांव के पप्पू कुमार से कहां की इस कंपनी में पैसे लगाने के बाद पैसे 2 साल में 2 गुना हो जाते हैं और इंटरेस्ट भी मिलता है। इस बात को सुनकर पप्पू कुमार ने अपना पैसा लगा दिया। इसके बाद कंपनी ने पप्पू को एजेंट बना दिया। एजेंट बनने के बाद पप्पू पूरे गांव और आसपास के गांव के लोगों को भी इस कंपनी में जोर कर उनसे भी पैसे लगवा दिया। जब पैसे लगाने के बाद समय पूरा हुआ सभी लोग अपने पैसे मांगने कंपनी गए तो रातों-रात कंपनी सारे पैसे लेकर भाग गए।

अब यह लोग पैसे पाने के लिए प्रशासन व जिला प्रशासन के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन इनका सुनने वाला कोई नहीं। जिसके कारण जो एजेंट बने हैं उनका जीना हराम हो गया है। गांव वाले कंपनी को छोड़ एजेंट्स को ही पैसे देने के लिए लगातार दबाव बना रहे हैं। जिससे कई लोग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है तो कई लोग घर से भागे भागे रहते हैं। वही उन लोगों ने कहा अगर जिला प्रशासन इस मामले में संज्ञान ले ले तो सभी लोगों का पैसा कंपनी से मिल सकता है।