मंगलवार को मनाया जाएगा श्री श्री जगतगुरु सनातन रामायण मंडली की स्थापना दिवस सह होली मिलन

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता,आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 25 फरवरी 2024:– सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर कॉलोनी स्थित एल आई जी कॉलोनी आदर्श भवन के पास 27 फरवरी दिन मंगलवार को श्री श्री जगतगुरु सनातन रामायण मंडली की स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया जायेगा।जिसमे सुंदरकांड, अष्टजाम,भजन संध्या,होली मिलन और भोग वितरण का आयोजन किया गया है।

जानकारी देते हुए मंडली के अध्यक्ष पंडित जितेंद्र पाण्डेय आचार्य ने बताया कि हर साल के भांति इस साल भी स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इसमें मंडली के कोषअध्यक्ष रविंद्र ओझा, संतन पाण्डेय,सुबोध गुप्ता, रवि चौधरी, डॉक्टर सुधीर कुमार, अनिल सोनी के साथ साथ कॉलोनी के लोग उपस्थित रहेंगे।

  • बीजेपी शासित सभी राज्यों को गौमाता को राज्य माता घोषित करना चाहिए -पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य।
      गौमाता को राज्य माता का दर्जा देकर महाराष्ट्र सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। मथुरा से दीन ही दीनानाथ संस्था एवं अनेक संगठन,संत, गौसेवक और धर्माचार्य गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए निरन्तर आवाज उठाते हुए आ रहे हैं। सरकार से मांग की गई कि गौमाता राष्ट्र माता घोषित होनी चाहिए। महाराष्ट्र…
  • #Breaking : पुलिस ने बरामद किया सात राशि गोवंश, तस्कर फरार
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर(मीरजापुर) थाना क्षेत्र के जीवनाथपुर कंचनपुर स्टेट हाइवे पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने जीवनाथपुर ओवरब्रिज पर घेरेबंदी कर पिकप पर जबरन लाद कर ले जा रहे सात गोवंश को पिकप सहित बरामद किया। बरामद गो वंशों में छह गाय एवं एक बैल गिनती में पाये गये।पुलिस को देखकर तस्कर एवं…
  • “भये प्रकट कृपाला” श्री राम जन्म रामलीला का हुआ मंचन
    *दैनिक समाज जागरण* *संवाददाता हलिया (मीरजापुर)*:क्षेत्र के कोटा शिव प्रताप सिंह में  75 वर्ष से अनवरत चल रही श्री रामलीला के तीसरे दिन व्यास के रूप में देवतालाब मध्य प्रदेश निवासी चंदन महाराज ने शारदीय नवरात्रि पर कोटा शिव प्रताप सिंह बाजार में राम लीला कमेटी के द्वारा श्रीराम जन्म रामलीला का मंचन कलाकारों द्वारा…
  • विंध्य किसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ)की एक दिवसीय बैठक संपन्न
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) :विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के नदीहार के बाजार में विंध्यकिसान एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी की एकदिवसीय बैठक संपन्न हुई। डीडीएम शाश्वत सिंह मीरजापुर ने कहा कि विश्व बैंक और नाबार्ड के सहयोग से मुर्गी पालन और मिर्च की खेती अगले साल से कराया जाएगा। किसानों को उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध…
  • #Breaking: 25 वर्षीय युवक को गले में फंदा लगे  शव बरामद
    सुभाष जी दैनिक समाज जागरण  सहरसा सहरसा, काशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भस्ती में सोमवार को एक युवक की लाश घर से बरामद हुआ है। बस्ती वार्ड नंबर 3 निवासी बसंत पासवान के पुत्र  छोटा बेटा टोनी कुमार  का शव गले में रस्सी लगा झुलता हुआ बारामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही काशनगर थाना…