महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य होगा पूरा।

*ब्लाक सभागार हरहुआ में कैडर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, समूहों ने लगाई प्रदर्शनी।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकास खण्ड हरहुआ सभागार में उपायुक्त (स्वत: रोजगार) पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय कैडर की समीक्षा बैठक एवं कार्यशाला में सैकड़ों समूह की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में समूह सखियों, बैंक सखियों, ऍफ़.एल.सी.आर.पी., पुस्तक संचालक तथा संकुल के पदाधिकारियों को माडल संकुल स्तरीय संघ बनाने, उनके कार्य, अवशेष परिवारों को समूह से जोड़ने आदि के बारे में जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह व विक्रम सिंह ने जानकारी दी।
महिलाओं द्वारा समूह से जुड़ने के बाद विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन उपायुक्त स्वत: रोजगार एवं बीडीओ हरहुआ व एडीओ आडीएसबी सुनील पांडेय द्वारा किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
प्रदर्शनी में के0जी0मन0 समूह पलहीपट्टी के साजिदा बेगम ने ट्रेनी वियर ,तोमर, झालर व नई किरण महिला ग्राम संगठन की बेबी ने जुट बैग ,फाइल बैग,छोटे बैग का स्टाल लगाया।वहीं वाशिंग पावडर,हार्पिक,धूपबत्ती,अगरबत्ती,मोती,फूल माला ,व्यूटी पार्लर सामग्री,पत्तल,दोना,मसाला, अचार सहित अन्य सामग्रियों के स्टाल से आस पास के लोगो ने खरीददारी की।
कार्यक्रम में कैडर की समीक्षा में उपायुक्त महोदय द्वारा ‘लोकोस एप’पर फीडिंग तथा आजीविका सखियों एवं आई.सी.आर.पी. ऍफ़.एन.एच.डब्ल्यू कैडर के कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार पवन सिंह, बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा,सहायक विकास अधिकारी सुनील पांडेय, डीएमएम श्रवण सिंह, विक्रम सिंह, बीएमएम उत्कर्ष राव,कम्प्यूटर ऑपरेटर रत्नेश कुमार सिंह सहित समूह सखी,बैंक सखी व आजीविका सखी उपस्थित रहे।

Leave a Reply