पेफी के द्वारा आयोजित पहली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का हुआ भव्य शुभारंभ

कराटे खेल से होता है आत्मविश्वास एवं एकाग्रता में वृद्धि: सुमन तलवार

दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध सिनेमा कलाकार और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट सुमन तलवार ने आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित मंथन स्कूल में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के द्वारा उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित पहली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर कहा कि कराटे खेल और मार्शल आर्ट में सहभागिता देने से न केवल आपका शारीरिक विकास होता है अपितु इससे आपके आत्मविश्वास और एकाग्रता में भी वृद्धि होती है। उन्होंने मार्शल आर्ट के सभी फॉर्म खेलने के लिए सभी को प्रोत्साहित करते हुए कहा वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति को चाहे वह महिला हो या पुरुष उसे कराटे, मार्शल आर्ट का अभ्यास अनिवार्य रूप से करना चाहिए। एक महिला यदि कराटे, मार्शल आर्ट में निपुण होती है तो वह न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकती है अपितु वह अपने जीवन में आने वाली अनेक प्रकार की चुनौतियों से लड़ने के लिए आवश्यक क्षमता को बड़ी सहजता से विकसित कर सकती है।


राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) द्वारा आयोजित प्रथम राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में पूरे देश के 15 राज्यों से 350 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। कार्यक्रम की शुरुआत में देश के यशस्वी प्रधानमत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की मां श्रीमती हीराबेन जी एवं फुटबाल के महान खिलाड़ी पेले के देहावसान पर मोन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर हॉकी जगत के जाने माने व्यक्तित्व डॉ. ए.के.बंसल ने इस राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने आये सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और खेल भावना का पालन करने के पीछे छिपे सिद्धांतो का महत्व समझाया।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक डॉ. पुष्कर वोहरा, गौतम बुद्ध नगर की जिला खेल अधिकारी डॉ. अनीता नागर और एमवे इंडिया की राष्ट्रीय निदेशक अलका गुरनानी ने भी बच्चो को प्रोत्साहित किया।
यह प्रतियोगिता कल दिनाँक 31 दिसम्बर तक चलेगी।

मंथन स्कूल की प्रिंसिपल और आयोजन अध्यक्ष श्रीमती पूनम मेहंदीरत्ता ने सभी सहभागियों एवं अतिथियों का स्वागत किया एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
चैंपियनशिप के शुभारंभ के अवसर पर “डांस इंडिया डांस” मंच पर अपनी प्रतिभा से विशेष पहचान बनाने वाले उत्तर प्रदेश के मुराद नगर के “स्टार डांस हब” के सदस्यों ने एक विशेष प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सहकार भारती, गौतम बुध नगर के जिला अध्यक्ष कालूराम शर्मा, पेफी के वरिष्ठ सदस्य डॉ. शरद कुमार, पवन त्यागी, पुनीत आर्य, बब्बू मान, डॉ. मुकेश कुमार, सौरभ राजपूत, विशाल सिंह, सुबोध भाटी, देश दीपक कुलश्रेष्ठ, रमनदीप कौर, हरदेव सिंह, वैष्णवी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।