समाज जागरण, कौशल किशोर प्रखंड़ संवाददात्ता, विश्रामपुर
पलामू (झारखंड) 23 फरवरी 2023 :- विश्रामपुर नगर परिसद मुख्यालय के सोरडीहा में आज रानी हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ.हॉस्पिटल का उद्घाटन स्थानीय विधायक पुत्र सह भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी,नप के सहायक नगर आयुक्त मो• प्रवेज,बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम,थाना प्रभारी शशि रंजन,समाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष संजय पांडेय व गांधी विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष रवींद्रनाथ उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा की विश्रामपुर जैसे छोटे जगह में सुविधा से लैश हॉस्पिटल के खुल जाने से यहा के लोगो को कम शुल्क में बेहतर स्वास्थ सुबिधा मिलेगा.हॉस्पिटल के संचालक डॉ इलहक आलम ने बताया की 24 घंटे स्वास्थ सुविधा उपलब्ध रहेगा.अनभवी चिकित्सको द्वारा हर प्रकार का इलाज व ऑपरेशन की सुविधा इस हॉस्पिटल में की गई है.मौके पर हॉस्पिटल के संस्थापक इदरीश हवारी,फिरोज खान,समाजसेवी विजय कुमार रवि,डॉ सलमान आलम,डॉ अनुज कुमार चौधरी,इदरीश हवारी,राजद नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी,नजमुद्दीन नूरी,मजमुद्दीन अंसारी,सुलेमान अंसारी,नयाजुद्दीन अंसारी,फैजुल होदा,एकराम अंसारी,मिनहाज आलम,तस्लीम अख्तर,मनीष कुमार,शमशेर हवारी,इशरार हवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
- आरजेडी नेता तेज प्रताप के विवादित ब्यान पर पुलिस महकमें मे आक्रोश, कार्यवाही की मांग
- राहुल को वियतनाम से इतना प्रेम क्यों है : रविशंकर प्रसाद
- पुणे के वानवाड़ी। व्यावसायिक इमारत में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने बुझाई, कोई हताहत नही
- थाना रायपुर पुलिस ने फरार चल रहे, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
- होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया त्योहार, डीजे पर लगी रोक