प्रधान व प्रधानाध्यापक आपसी समन्वयन के साथ विकास कार्यो को गति प्रदान करें पंकज यादव

बीआरसी हरहुआ में ग्राम प्रधानों का उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। किसी भी कार्य को सही मुकाम तक पहुंचाने का कार्य आपसी समन्वय पर ही सम्भव है। ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक आपसी समन्वयन स्थापित कर विकास कार्यो को गति प्रदान करें।
उक्त बातें आज मंगलवार को बीआरसी हरहुआ पर स्थानीय निकाय के सदस्यों , ग्राम प्रधान एवं प्रधानाध्यापक की उन्मुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज यादव ने व्यक्त किया। शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण समाज के बीच संतुलन और भारतीय संस्कृति व सभ्यता को साथ लेकर बच्चों में संस्कार के बीज पुष्पित करने का कार्य समन्वय पथ से ही सम्भव है।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार उपाध्याय व ज्वाइंट बीडीओ हरहुआ बद्री प्रसाद वर्मा
ने कहा कि देश की चहुमुखी विकास में चरित्र निर्माण और देश प्रेम की भावना शिक्षा के जरिये जाग्रत कर दिशा दिया जा सकता है जिसका दायित्व शिक्षा विभाग से जुड़े हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान चक्का मधुवन यादव का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।ब्लाक क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज कुमार, एसआरजी राजीव सिंह , एआरपी आशुतोष पांडेय, रवि किरण राय , राज्य अध्यापक पुरूस्कार प्राप्त डॉ0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, ब्लाक अध्यक्ष राजेश्वर सिंह , रमाशंकर यादव सहित समस्त प्रधानाध्यापक शामिल रहे।

Leave a Reply