सदर विधायक भूपेश चौबे को प्रधानों ने सौंपा ज्ञापन

सदर ब्लाक के ग्राम पंचायतों मे अभी तक नहीं शुरू हुआ आवास सर्वें

प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे में नहीं मिल रहा अन्य विभागों का सहयोग

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी।
दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास पर पहुॅचकर प्रधान संघ के अध्यक्ष सुरेश शुक्ला के नेतृत्व में प्रधानों ने ज्ञापन देते हुए मांग की प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वें नहीं किया जा रहा है सर्वें में लगे अधिकारी व कर्मचारी सर्वें करने के लिए नहीं जा रहे है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है अगर तत्काल सर्वें का कार्य आरम्भ नहीं किया जाता है तो गरीब आवास से वंचित रह जायेगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास प्लस का सर्वे कार्य जो चल रहा है उसमें पंचायत अधिकारियों कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों द्वारा जो कर्मचारी सर्वे में लगाए गए हैं वह अपना कार्य नहीं कर रहे हैं इसके संबंध में मुख्य विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया है परंतु अभी तक सर्वे का कार्य शुरू नहीं हुआ जिसके कारण आज से हम सभी ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से ऐसी किसी भी बैठक व सरकारी कार्यों में सम्मिलित नहीं होंगे जनपद में जिस तरह से आवास सर्वें में लापरवाही बरती जा रही है इससे यह स्पष्ट होता है कि यहॉ के अधिकारी व कर्मचारी शासन के मंशा के विपरित कार्य करे रहे है इस पर तत्काल कार्यवाही की जाए जिससे आवास प्लस का सर्वें तत्काल शुरू हो सकें इस मौके पर विमलेश पाण्डेय मीना देवी कृष्णावती देवी राजेन्द्र चन्द्र किशोर पाण्डेय विजय बहादुर सिंह विजय शंकर अमरजीत यादव नीलम त्रिपाठी गणेश प्रसाद, शशिकला, अनुपम तिवारी आदि प्रधानगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply