*सैकडों भक्तों ने दिव्य, नब्य व भव्य स्तुपम का दर्शन कर टेका मत्था।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के तृतीय पड़ाव रामेश्वर महादेव धाम के समीप वरुणा नदी के अंचल में स्थापित प्राचीन पांचोशिवाला शिवमन्दिर के प्रांगण में श्री शिवमंत्र कोटि स्तुपम में 12 फीट ऊँची शिवलिंग की वैदिक मंत्रोच्चार संग शुक्रवार को स्थापना के साथ अनावरण किया गया। डमरू ,शंख वादन आरती संग हर हर महादेव जयघोष के साथ पूजन अर्चन का कार्य सम्पन्न हुआ। दिव्य ,नब्य व भव्य सरोवर में विद्युत झालरों के तरंगों के मध्य स्तुपम शिवलिंग की आभा देख आस्था व भावों में भारी भीड़ अपलक निहारती और अनुपम छटा का दर्शन किया।
माता चन्द्रकला के अनुसार दक्षिण भारत के प्रमुख प्रवचनकार पूज्य गुरुदेव ब्रह्मश्री सामवेद शम्मुख शर्मा और माता पुष्पलता के आशीर्वाद से काशी महाक्षेत्र के पंचकोश पथ प्राचीन पँचशिवाला शिवमंदिर प्रांगण सरोवर तट पर श्री शिवमंत्र कोटि स्तुपम जिसमे 12 फीट ऊंची शिवलिंग का निर्माण कराया गया। 18 फीट बाई 18 फीट के मण्डप का निर्माण 2 माह तक 15 लाख रुपये खर्चकर सुनील गुप्ता व शिल्पकार काशी के शिल्पकार अमीर भाई के देखरेख में सम्पूर्ण हुआ। शुभ दिन 01 नवम्बर शुक्रवार को कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि के साम 4बजे से 6 बजे तक वैदिक मंत्रोच्चार के संग स्तुपम का अनावरण किया गया।जिसमें 10 लाख शिवमंत्र की किताबें रखने की क्षमता है। 30 दक्षिण भारतीय भक्तों ने सिर पर शिवमंत्र किताब लेकर परिक्रमा के पश्चात स्तूप गर्भगृह में जमाकर अपने को धन्य मानते हुए मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। और भक्तजनों में प्रसाद के रूप में मिठाई व फल वितरण किया।
अनावरण अवसर पर पँचशिवाला शिवमंदिर के पुजारी मिथिलेश गोस्वामी ,बीडीओ पिंडरा छोटेलाल तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार के0 एल0 पथिक, एडीओ पंचायत अशोक चौबे,एडीओ सांख्यिकी कैलाश यादव, ग्राम प्रधान कैलाश यादव,जिला पंचायत सदस्य गौतम सिंह,जिला मंत्री प्रधान संघ मधुवन यादव,प्रधान जगापट्टी घनश्याम यादव, समाजसेवी कपिलनारायन पांडेय, विनय सिंह ‘हिटलर’ धार्मिक गीत गायक अवधू मिश्रा ,लड्डू पांडेय, मधई यादव ,पन्नेलाल यादव,विनोद यादव सहित आस पास के सम्मानित सम्भ्रांत जन व ग्रामीण उपस्थित रहे।