समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के खिरिमोड थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान पिता तथा पुत्र की तस्वीर को देखकर भावुक होते हुए पत्रकार वेद प्रकाश अपनी आंसू को नही रोक पाए।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के खिरिमोड थाना अंतर्गत निरखपुर गांव में पत्रकार वेद प्रकाश के पिता मनोरंजन प्रसाद सिंह उर्फ त्रियोगी सिंह तथा पुत्र आकाश राज उर्फ मनु को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने मौन धारण कर शोक प्रकट किया। साथ ही दोनों की तस्वीरों के सामने दीप प्रज्वलित किया गया तथा तस्वीरों पर सभी ने पुष्प माला अर्पित किया। वही पत्रकार ने एक साथ पिता तथा पुत्र की तस्वीर को देखकर भावुक हो गए। उन्होंने अपने आंसू नही रोक पाए तथा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दिया। मौके पर पत्रकार वेद प्रकाश ने बताया कि मेरा भी अजीब किस्मत है एक तरफ आज ही के दिन 15 मार्च 1995 को अपने पिताजी मनोरंजन प्रसाद वर्मा उर्फ त्रियोगी सिंह की अर्थी को कांधे दिया था। उस वक्त मेरे पिताजी लगभग 44 वर्ष के होंगे और मैं मात्र 14 वर्ष के था। मेरे निर्भीक पिताजी की तरक्की को देख अपराधियो ने कायरतापूर्वक रात्रि को अकेला पाकर उनकी हत्या कर दिया था। वही दूसरी तरफ मेरे जिगर के टुकड़े 18 वर्षीय पुत्र आकाश राज उर्फ मनु भी 15 मार्च 2023 को अपने दोस्तों के साजिश की बलि चढ़ गए। जब वे नदी के पानी मे थे उसी वक्त दोस्तो ने कायरतापूर्वक चुपके से बिजली का करेंट प्रवाहित कर उनकी हत्या कर दिया। जिनकी अर्थी को भी मैंने कांधे दिया हूँ। जिन्हें किसी ने परास्त नही कर पाया उनके साथ छल का प्रयोग कर दुश्मनों ने कायरता दिखलाया। आज मैं उन दोनों वीर दादा पोते को एक साथ याद करते हुए नमन कर रहा हूँ तथा सच्ची श्रद्धांजलि दे रहा हूँ। इस प्रकार एक साथ छाया तथा सहारा छीन जाने से मैं काफी मर्माहत हूँ। मौके पर उन्होंने अपनी लाडली बेटी सुप्रिया राज को भी याद किया जिनकी मृत्यु 20 मई 2024 को आकस्मिक निधन हो गयी थी।
इस दौरान रितेश राज, देवेन्द्र कुमार, अंजीव कुमार, श्रेया राज व सर्वेश राज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।