कहीं पर भी और किसी को भी शिकार बना लेता कानपुर देहात में सक्रिय माड़ा गैंग , चार लाख के लिए ग्रामीण सोनेलाल को धमकी

सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां कानपुर देहात के कई थाने आजकल माड़ा गैंग की चपेट में हैं। वह थाना क्षेत्र में लूट और राहजनी जैसी संगीन वारदातों को लगातार अंजाम देने में सफल हो रहे हैं ,लेकिन अनेक शिकायतों के बाद भी पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की है ,जिससे लोगों में दहशत भी व्याप्त है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माड़ा गैंग के सदस्यों की संख्या दर्जनों में बताई जाती है, जिनमें कई गांवों के बेरोजगार युवक भी शामिल बताए जाते हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगातार सक्रिय चल रहे मांड़ा गैंग ने मंगलपुर थाने के गांव रायपुर में रहने वाले भूसा व्यापारी विपिन कुमार पुत्र मैकूलाल से तमंचे के बल पर एक लाख रुपए लूटने की घटना को अंजाम देने के बाद एक निःसंतान बुजुर्ग को भी अपना शिकार बना लिया है। माड़ा गैंग के सदस्यों ने उसे चार लाख रुपए की मांग की है और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस को इस बारे में सोनेलाल पुत्र शिव दयाल निवासी ग्राम रायपुर थाना-मंगलपुर द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक करीब दो माह पहले जब सोनेलाल गांव के बाहर बकरी चराने गया था तभी माड़ा गैंग के गोलू पुत्र राजू, भुल्ले पुत्र राजू चार अज्ञात लोगों ने उसे कट्टा दिखाकर बोले कि हमको 4 लाख रूपये दो नहीं तो तुमको जान से मार डालेंगे।
माड़ा गैंग से भयभीत सोनेलाल ने बताया कि इस घटना की जानकारी उक्त बदमाशों के घर पर देने पर गोलू और भुल्ले की मां ने उल्टा जवाब दिया कि यदि तुमने मेरे बेटों के खिलाफ कोई शिकायत की तो मैं बलात्कार का मुकदमा लगा दूंगी।
दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग सोनेलाल के कोई औलाद नहीं है। वह पत्नी के साथ गांव में रहता है। माड़ा गैंग के लोगों से जान माल का खतरा जाहिर करते हुए पीड़ित सोनेलाल ने इस बारे में मंगलपुर थाने की चौकी संदलपुर में माड़ा गैंग के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र भी दे चुका है लेकिन उसपर कोई आज तक कार्यवाही नहीं की गयी। पुलिस सूत्रों की माने तो माड़ा गैंग अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बन चुका है जिनमें कुछ ही लोगों ने पुलिस से शिकायत करने का साहस किया है लेकिन उनकी शिकायत पर भी आज तक कोई करवाई इस गैंग के खिलाफ नहीं की गई जिसके फल स्वरुप आम जनता में इस गैंग की दहशत पहले से और बढ़ गई है। साथ ही आतंक के बल पर वसूली के इरादे से कानपुर देहात में सक्रिय इस शातिर बताए जाने वाले माड़ा गैंग द्वारा कोई और भी बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की भी प्रबल आशंका व्यक्त की गई है।

Leave a Reply