दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा बाजार से एक सब्जी दुकानदार से अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल छीनकर भागने और उसके खाते से पैसा उड़ाने का मामला प्रकाश में आया है।सब्जी दुकानदार नागेश्वर प्रजापति ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो लोगों ने सब्जी खरीदा और गूगल पे करने को कहा इस पर दुकानदार मोबाइल का स्कैनर खोलकर भुगतान के लिए दिया ।गमछी से मुंह बांधे बाइक सवार दोनों ग्राहकों द्वारा सब्जी दुकानदार का मोबाइल लेकर भाग निकला। दूसरे दिन खाता जांच करने पर पता चला कि उसके खाता से 10 हजार 300 रुपए उड़ा लिया गया है। सब्जी दुकानदार द्वारा बताया गया कि टंडवा थाना में आवेदन देकर आवश्यक कारवाई की मांग की गई है।मामले में थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि आवेदन मिला है मामले की जांच कर आगे की कारवाई की जा रही है।