जानलेवा बनी सातो महुआ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 वाराणसी -लखनऊ मार्ग पर सातो महुआ हनुमान मंदिर के समीप सड़क खराब होने से आये दिन दुर्घटनाये घट रही हैं अब तक कई जाने जा चुकी है। इस डेंजर जोन को एन एचएआई संज्ञान में नहीं ले रहा जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश दिन ब दिन बढ़ रहा है।
हरहुआ भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ‘अजय’ ने आज गुरुवार को पत्रक देकर राष्ट्रीय राजमार्ग की देखरेख कर रही एन एच ए आई के अधिकारियों के लापरवाही से आये दिन हो रही मौतों को लेकर शिकायत कर तत्काल प्रभाव से जनहित में सड़क ठीक कराने की मांग की है।
श्री मिश्र के अनुसार मेरे घर के सामने सहमलपुर ,काजीसराय हनुमान मंदिर के पास लगभग 6 माह से लगभग 30 फीट लम्बा दरार ठोकर व स्लिप बन गया है जहां अक्सर दोपहिया वाहन स्लिप करते हैं और पीछे से आती तेज रफ्तार गाड़ी टकरा जाती है अब तक आधे दर्जन मौते हो चुकी हैं। जिला प्रशासन को जानकारी देते हुए विभाग को चेतावनी दी है कि भाजपा कार्यकर्ता किसी भी दिन जनहित में सड़क जाम कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताएंगे।

Leave a Reply