सिंहेश्वर में विधान सभा चुनाव को लेकर बिछने लगी विसात, राजद भी एक्टिव मूड में, उनकी नजर डा. जवाहर पासवान पर

सिंहेश्वर ।

सुप्रीम कोर्ट के फैसला आ जाने से इस बार अ. जा. सिंहेश्वर विधान सभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक चंद्रहास चौपाल चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। ऐसी परिस्थिति में राजद की नजर बेदाग छवि के संविधान विशेषज्ञ के पी कॉलेज मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डा. जवाहर पासवान पर उनकी नजर है। सभी मामलों में परिपूर्ण डा. पासवान पेशे से सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल हैं। पत्नी बी एन मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के अंगीभूत कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर, रिश्तेदार सांसद, विधायक से मंत्री पद तक को सुशोभित कर चुके हैं। संविधान के विशेषज्ञ के रूप में इनकी पहचान है।
बता दें कि पूर्णियां लोकासभा एवम रूपौली विधानसभा क्षेत्र में हुई निर्दलीय प्रत्याशी की जीत ने एन डी ए एवम इंडी गठबंधन को झकझोड़ कर रख दिया है। ऐसी परिस्थिति में हर पार्टी आसन्न विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी ठोक बजा कर देगी।
सिंहेश्वर सीट से जद यू पूर्व प्रत्याशी डा. रमेश ऋषिदेव पर फिर दाव खेलेगी। डा. रमेश का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है और वे मंत्री भी बने हैं। इसके विरुद्ध राजद प्रिंसिपल के पद पर आसीन डा. जवाहर पासवान को उम्मीदवार बना जीता हुआ यह सीट वापस ला सकता है।राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि पासवान को उम्मीदवार बनाने से राजद को अपने वोट बैंक में पासवान वोट का भी इजाफा होगा और विद्वान उम्मीदवार का विद्वान कैंडिडेट से हीं टक्कर होगी।
बहरहाल जो हो राजद यदि आंख कान बंद कर जवाहर पर दाव लगाती है तो यह जीता हुआ सीट वापस आ सकता है!