रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो
बोकारो की अग्रिणी संस्था बोकारो रक्तवीर परिवार को एक बार फिर दरभंगा बिहार में दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मलेन में ‘राष्ट्रीय सेवारत्न सम्मान ‘ से अलंकृत किया गया। संस्था की ओर से संस्था के सचिव बिनय कुमार ने शिरकत कर सम्मान को ग्रहण किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा की इस तरह के सम्मान से हम सभी रक्तवीरों की जिम्मेदारी बढ़ती जाती है। ये सम्मान पुरे बोकारो रक्तवीर परिवार को समर्पित, और मान सम्मान के साथ खुशियों भरा पल है। नये वर्ष में ये सम्मान सभी रक्तवीरों को नया जोश बढ़ाने वाला है साथ ही और जिम्मेदारी से सेवा करने का संकल्प को मजबूत करने वाला है। इस ख़ुशी के पल में राजा सिंह, रजनीश तिवारी,अजय पाण्डेय, राजकुमार, सहित संस्था के सदस्यों ने अपनी खुशियों का इजहार किया।