क्षेत्रीय कानून गो बिना स्थगन आदेश के भूमिधारी जमीन पर निर्माण कार्य रोका।

समाज जागरण दैनिक
विश्वनाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। क्षेत्रीय कानून गो बिहार तहसील कुंडा ने बिना किसी स्थगन आदेश के सिया ग्राम वासी राम अक्षैबर द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य को पुलिसबल लेकर जबरन रोकवा दिया ।बताया जा रहा है कि राम अक्षैबर के पिता सीतला प्रसाद ने सन् १९६० के पूर्व आराजी सं १३५५ में १बीघा जमीन बैनामा लिया था जिसपर वे काबिज व दाखिल चले आ रहे हैं। आर्थिक कमजोरी के चलते वे वहां भवन नहीं बनवा सके केवल खेती ही करते रहै ।अब जब वे वहां घर का निर्माण करने गये तो बगल के आराजीदार राम किशुन विरोध करते हुए अपना बताने लगे विवाद को बढ़ता देख दोनों पक्ष अपने अपने पक्ष में अधिकारियों से शिकायत कर काम करना चाहा।बार बार कानूनगो राम अक्षैबर को काम बंद करने का दबाव बनाता रहा और आज एक अन्य के स्थगन का सहारा ले जबरन काम को रोका दिया जिससे निर्माण कर्ता की सीमेंट बालू से भीगा हुआ मसाला और लेबर चार्ज आदि का भारी नुक्सान हुआ जब कि राअक्षैबर निर्माण के पक्ष में जिला अधिकारी महोदय का आदेश बार बार दिखा रहे थे । शिकायत कर्ता रामकिसुन व मोती लाल सुत जगन्नाथ निवासी का बैनामा बाद का है और उसके बैनामें मे आराजी संख्या १३५५ ज अंकित है ।