जगमगाता फूलपुर लगातार तीन दिन से अंधेरे में डूबा रहा

समाज जागरण प्रभात कुमार सेठ फूलपुर वाराणसी
फूलपुर में लगातार तीन दिन बिजली की समस्या बनी रही जहाँ हर वक्त फूलपुर जगमगाता रहा वही आंधी तूफान के बाद से ही फूलपुर लगातार तीन दिन से अंधेरा में डूबा रहा बताया जा रहा है की आस पास के कुछ गांव भी सामिल जहाँ अभी तक बिजली नहीं आया हैं फूलपुर ग्राम वासी व फूलपुर व्यापारी को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जितने भी पोल गिरे उन्हें दुबारा सही करके कई जगह का पोल सही कर दिया गया है लेकिन बहुत से जगह का अभी भी पोल सही नहीं हो पाया जिसके कारण बिजली अभी तक नहीं आई है जिससे लोगो पर बुरा असर पड़ रहा है और तो और गर्मी से लोगो का बुरा हाल होता जा रहा है घर में लाइट तक नहीं जल रहा है पीने को पानी नहीं है लोग एक दूसरे का के घर अपना मोबाइल चार्ज कर रहे हैं व फूलपुर व्यापारियों ने बताया की बिजली न होने के कारढ़ उनके व्यवसाव पर भी बुरा असर पड़ रहा है अंधेरा के वजह से कोई अपना धंधा ठीक से नहीं कर पा रहा है विधुत विभाग लगातार काम कर रही है विद्युत विभाग ने बोला है की बिजली जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा फिलहाल अभी तक सफल नहीं हो पायी है व्यापारियों ने माँग की है बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द बहाल करे ताकि उनके व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव ज़्यादा न पड़े।

Leave a Reply