जल गंगा संवर्धन अभियान को गति देने समाज आ रहा आगे


विवाह के निमंत्रण के साथ भेजा जल संरक्षण का संदेश
विजय तिवारी
उमरिया । जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन अभियान बन गया है , जिसमें हर वर्ग , समुदाय के लोग , जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाएं, समाजसेवी अभियान मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जल को संरक्षित करने का बीड़ा उठा रहे है एवं जल ही जीवन है, का संदेश दे रहे है ।
ग्राम बचहा विकासखंड मानपुर में नवांकुर संस्था बचहा ने नवाचार करते हुए विवाह के निमंत्रण के साथ जल संरक्षण का संदेश भेजने का कार्य किया है । ग्राम बचहा के भूतपर्व सरपंच कमला प्रसाद जायसवाल ने अपनी बेटी सुधा जायसवाल के विवाह के निमंत्रण में जल है तो कल है , लोग प्रेम के बिना रह सकते है , मगर पानी के बिना नही , का संदेश दिया। उनकी इस पहल का आम जनों ने स्वागत किया तथा जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
देवेन्द्र कुमार जायसवाल नवांकुर संस्था बचहा के अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री जी व्दारा प्रारंभ किए गए जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल का संरक्षण की भावना से प्रेरणा लेकर परिवार के बीच बैठकर चर्चा की। परिवारिक चर्चा में मुख्यमंत्री जी के जल संरक्षण के संदेष को जन जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया और निमंत्रण कार्ड के माध्यम से जल है तो कल है , लोग प्रेम के बिना रह सकते है , मगर पानी के बिना नही , का संदेश दिया। उन्होने बताया कि यह कार्ड 30 ग्रामों तथा 300 लोगों तक पहुंचेगा जिसके माध्यम से भी जल संरक्षण का संदेष भी जन जन तक जाएगा। उन्होने जल के महत्व को समझते हुए जन जन को संदेश दिया कि जल के बिना मानव मानव की कल्पना भी नही जा सकती है । जल का संरक्षण एवं संवर्धन करने के लिए प्रदेश सरकार अभियान का संचालन कर रही है , उसमें सभी का सहयोग आवश्यक है, तभी अभियान की सार्थकता सिध्द होगी और जल की एक एक बूंद को बचा पाएंगे ।

Leave a Reply