बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद यूसुफ पुर मां काली रोड स्थित मां काली मंदिर के पास आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा में कथा वाचिका साध्वी साधना शास्त्री ने अपने मुखारविंद से मानस मंदाकिनी प्रवाहित करते हुए कहा की
भगवान शिव सती जी को लेकर श्रीराम कथा सुनने के लिए कैलाश पर्वत से उतर कर कुम्भज ऋषि के यहां आते है। शिव जी जो देवो के देव महादेव है स्वयं रामकथा के रचयिता है लेकिन फिर भी कथा सुनने के लिए कैलाश से उतर कर पृथ्वी पर आते है
और हमें सीख देते है की ज़ब भी हम कथा मे जाये जरा नीचे उतर जाये कहा से निचे उतरे अपने पद की ऊचाई से अपने जाति की ऊचाई से अपने अहंकार की ऊचाई से
क्योंकि ये कथा अमृत है और अमृत कभी पत्थर पर नही टिक सकता अमृत कभी ऊंचे स्थान पर नहीं टिक सकता ज़ब भी अमृत को टिकना होगा नीचे पात्र मे आकर ही टिकेगा
इसलिए कथा मे अहंकार नहीं होना चाहिए
और दुख से बचना है तो रामकथा का ही आश्रय ले। क्योंकि रामकथा मे वो ताकत है जो रोने वाले को भी मुस्कान प्रदान कर देती है
जीवन की हर समस्या का समाधान राम कथा मे है
इसलिए कथा का सहारा ले और अपने जीवन को धन्य बनाये।
इस राम कथा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पुरूष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं।




