सोने–चांदी के जेवरात और नकद लेकर फरार हुए चोर
समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित मुर्गिया चक में बीती रात चोरों के गिरोह ने पुलिस गश्त और चुनावी सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने–चांदी के जेवर, नकद रुपये, कपड़े और पीतल–तांबे के बर्तनों सहित लाखों का सामान लेकर फरार हो गए।घटना के संबंध में पीड़ित पप्पू चौधरी ने बताया कि वे परिवार के साथ विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। घर खाली देख चोर छत के रास्ते भीतर घुसे और पूरे कमरे की तलाशी लेने के बाद अलमारी तोड़कर कीमती जेवर और नकदी उड़ा ले गए। उनके अनुसार करीब पंद्रह लाख के जेवर और एक लाख साठ हजार नकद एवं अन्य सामान मिलाकर लगभग बीस लाख की संपत्ति चोरी हुई है। सुबह लौटने पर गृहस्वामी ने दरवाजा टूटा पाया और घर का सारा सामान बिखरा देख जानीपुर थाना को सूचना दी। सूचना पाकर जानीपुर थाना अध्यक्ष नवीन कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना देर रात हुई है और पीड़ित द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में पड़ताल शुरू कर दी है तथा चोरों की पहचान के लिए तकनीकी और स्थानीय सुराग जुटाए जा रहे हैं।चुनावी गश्त और सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई इस वारदात ने पुलिस चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने और संदिग्धों पर निगरानी मजबूत करने की मांग की है।




