सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां आज शुक्रवार को चर्चित एकता गुप्ता मर्डर केस की जांच करने के लिए लखनऊ से स्टेट मेडिको लीगल सेल की टीम कानपुर पहुंची है।
इस बीच पहुंची टीम ने कई घंटे तक कोतवाली थाने में रुककर एकता गुप्ता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट समेत अन्य दस्तावेजों का एनालिसिस की। साथ ही टीम डीएम कंपाउंड भी जांच-पड़ताल करने गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एकता गुप्ता मर्डर केस में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी थी, इस वजह से अब टीम दोबारा जांच पड़ताल करने पहुंची है।
अवगत कराते चलें कि 24 जून 2024 से लापता सिविल लाइंस के गोपाल विहार निवासी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता रोजाना ग्रीन पार्क स्टेडियम स्थित जिम गई थीं। वह रोजाना ग्रीन पार्क स्टेडियम स्थित जिम जाती थीं। इसी मामले में उस दिन वह घर नहीं लौटीं तो राहुल ने जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
जहां तक पुलिस की कार्रवाई का सवाल है पुलिस ने शुरुआत में इसे गंभीरता से लिया था। बाद में 26 अक्टूबर को विमल की गिरफ्तारी के बाद पता चला की एकता की विमल ने एकता का मर्डर करके डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में गाड़ दिया था। पुलिस ने हत्यारोपित को जेल भेजते हुए खुलासा भी कर दिया, लेकिन एकता की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका जिसके लिए ही मेडिकल लीगल टीम अब दोबारा छानबीन कर रही है। जिसके आधार पर माना जा रहा है की घटना की वास्तविक वजह जल्द ही पता चल सकेगी।