समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा : चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के पर्व पर रविवार को व्यापार मण्डल फूलपुर के तत्वाधान में व्यापार मण्डल के पदाधिकारी और व्यापारियों ने चौरा माता मंदिर प्रांगण में पूजा पाठ कर विधि विधान से हिन्दू नववर्ष मनाया। सभी व्यापारियों का स्वागत व्यापार मण्डल अध्यक्ष और संरक्षक द्वारा तिलक लगाकर किया गया। इस दौरान सभी व्यापारियों ने देश की समृद्धि, खुशहाली, और विकास एकता के लिए प्रार्थना की।उपस्थित लोगों ने एक दूसरे के गले से मिलकर बधाई दी ।इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, भानू प्रकाश सेठ, भरत जायसवाल, विद्याप्रकाश, राहुल , दीपक, सोनू गुप्ता, संतोष अग्रहरी, समेत दर्जनों व्यापारी रहे।