शनिवार से ट्रांसफार्मर जला किंतु गुरुवार तक नहीं बदला जा सका है

बिजली विभाग की संवेदनहीनता के चक्कर में अंधेरे एवं उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर सैकड़ों ग्रामीणों में भारी आक्रोश

राजेश तिवारी
अयोध्या।
मनबढ़ विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों ने सारी हदें पार कर चुके हैं। खड़भड़िया उपकेंद्र के बसवारकलां फीडर से पलिया लोहानी पूरे पड़री और पूरे मिश्र को बिजली सप्लाई मिलती है।परेशान स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गत शनिवार से ट्रांसफार्मर जलने की वजह से हम सभी अंधेरे और उमस भरी गर्मी में रहने को मजबूर हो गए हैं।
तहसील मिल्कीपुर के हैरिंग्टनगंज विकास खण्ड के पलियालोहानी पूरे पड़री और पूरे मिश्र में दर्जनों घरों की बिजली ट्रांसफार्मर जलने की वजह से गुल है, जिससे ग्रामीण मौजूदा समय में पड़ रही उमस भरी गर्मी में बहुत परेशान हैं। जिसकी शिकायत बिजली हेल्पलाइन सहित बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से की गयी है । किंतु समस्या फिर भी जस की तस बनी हुई है।भीषण उमस भरी गर्मी में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बिजली की समस्या से खेत की सिंचाई सहित छात्र व छात्राओं को कठिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते ट्रांसफार्मर न लगने की वजह से पानी की टंकियां खाली हो चुकी हैं और मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बनकर रह गये हैं। ग्रामवासी रामनारायण पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, गणेश दत्त पाण्डेय सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर जलने से उमस भरी गर्मी में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सबसे ज्यादा परेशानी नन्हे बच्चों को उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार विद्युत अधिकारी और कर्मचारी बेलगाम हो गये हैं । शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। ग्रामीणों की समस्याओं के प्रति निरंकुश बने जुमलेबाज नेताओ के आंखो पर पट्टी बंधी हुई है । एसडीओ मनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और कल शुक्रवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा।