तिरंगा कफ़न हो, अरमान है हमारा: प्रद्युम्न त्रिपाठी

शहीद स्मारक करारी में हुई कवि गोष्ठी

शिव प्रताप/ समाज जागरण।

सोनभद्र। शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी सोनभद्र के तत्वावधान में बुधवार की शाम कविगोष्ठी शहीद स्मारक करारी में सेना के पराक्रम को नमन करने हेतु आयोजित की गई। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात वाणी वंदना वरिष्ठ साहित्यकार शिवदास ने शारदे अंधकार हर, ज्योति नव घर घर भर सुनाया तथा लहर रहा है गगनांगन में गौरव का अभिमान हमारा भारत देश महान सराही गई। आयोजक प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट निदेशक शहीद स्थल प्रवंधन ट्रस्ट करारी सोनभद्र ने तिरंगा कफ़न हो अरमान है हमारा , प्राणों से बढ़कर हिंदुस्तान प्यारा सुनाया और सेना को सैल्यूट किया। कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने कुर्बान हों वतन पर तिरंगा सदा लहराये, जयहिंद वंदेमातरम् की धुन सदा सुनाये सुनाकर वातावरण में वीर रस का संचार की। सुधाकर पांडेय स्वदेश प्रेम ने तिरंगे में सजे अर्थी बजे धुन राष्ट्र गीतों की , जनाजा जब मेरा निकले वतन के वास्ते निकले सुनाकर देश को नमन किया। गीतकार दिलीप सिंह दीपक, धर्मेश चौहान एडवोकेट, प्रभात सिंह चंदेल, दिवाकर द्विवेदी मेघ, दयानंद दयालू ने भी काव्य पाठ किया। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता संरक्षक रामयश तिवारी व सफल संचालन शायर अशोक तिवारी एडवोकेट ने किया। प्रस्ताव पारित कर पाक में सैन्य कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए संकल्प लिया गया कि हम सभी सदैव राष्ट्र की अस्मिता को सुरक्षित रखेंगे। इस अवसर पर फारुख अली हाशमी, रिषभ त्रिपाठी, पुरुषोत्तम कुशवाहा, ठाकुर कुशवाहा, शिवमोचन बाबूलाल, समर, अनमोल आद्या, अंशिका आदि मौजूद रही।

Leave a Reply