24 घंटे का रामनामा को ले चकवाय बलबापर के ग्रामीणों ने आयोजित किया कलशयात्रा।

वारिसलीगंज (नवादा)  (अभय कुमार रंजन):-वारिसलीगंज प्रखंड के चकवाय पंचायत की बलबापर गांव में 24 घंटे का अखंड रामनामा को लेे बुधवार को भव्य कलश यात्रा आयोजित की गई। इस दौरान सैकड़ों महिलाएं अपने माथे पर कलश धारण कर  गांव की सम्पूर्ण गलियों का भ्रमण करते हुए चकवाय तालाब से जल भराई की रश्म पूरी कर आयोजन स्थल बलबापर हनुमान मन्दिर के पास पहुंचा। इस दौरान हाथी, घोड़ा,  ढोल बाजा के साथ मौजूद महिलाएं ,पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां जय श्री राम, हर हर महादेव का जय घोष करते रहे। बाद में आचार्य पंडित राजकुमार पांडेय तथा उपेन्द्र पांडेय के संयुक्त वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यज्ञ स्थल पर कलश स्थापित किया गया। कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा गया।  क्षेत्र व गांव की सुख, शांति व समृद्धि को लेे 24 घंटे का अखंड रामधुनी कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण चमरू चौधरी, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अखिलेश पंडित, उमेश प्रसाद, घनश्याम प्रसाद, पारस मणि प्रसाद, सरवन पंडित, जैनेंद्र कुमार शर्मा, जालेंद्र साव, मिथिलेश पांडेय, शिव कुमार पंडित, हीराराम तन मन से जुटे है।