गंगा का जलस्तर बढ़ा कालाकांकर राजभवन को किया स्पर्श ।

समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़
प्रिया वां से प्राप्त खबर के अनुसार
काला कांकर विकास क्षेत्र से बहने वाली पतितपावनी गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। 24 घंटे में गंगा का जलस्तर इतना बढ़ चुका है की गंगा के किनारे रखी पंडा लोगों का तख्त व चौकी हटाने लगे है। वहीं कालाकांकर में गंगा के तट पर बने राज भवन की दीवारों को भी गंगा का जलस्तर छूने लगा है। यदि गंगा जी के बढ़ते जलस्तर पर विराम नहीं लगा तो क्षेत्र के कछारी इलाकों में संग्रामपुर सोना मऊ पीरानगर नवाबगंज के किसानों की फसल को नुकसान हो सकता है नवाबगंज पुलिस ने लोगों को सचेत करते हुए गंगा के बढ़ते जलस्तर में गंगा स्नान सावधानी पूर्वक करने को कहि और गहराई में जाने से बचने की सलाह दी है । गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुएगंगा कछारी क्षेत्र के सभी गांव के ग्रामीणों को भी सचेत किया गया है।
यद्यपि क्षेत्र में अभी इतनी बारिश नहीं हुई की गंगा का पानी बढ़ सके लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों के बारिश का। जल। कछार को अस्थिर कर सकता है।
प्रशासन अभी से ही मुस्तैद है बाढ़ से निपटने के लिए।