समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पलहीपट्टी मे दो दिवसीय 20वे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का समापन हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पहले दिन मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं मसाल दौड़ के साथ प्रारंभ हुआ। 100 मीटर, 200मीटर, 400 मीटर दौड़, बाधा दौड़, चक्र प्रक्षेप, गोला प्रक्षेप, भाला प्रक्षेप, लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले रेस सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
समापन समारोह में विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। वर्ष पर्यंत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रदीप यादव एवं प्रियंका पटेल को पुरस्कृत किया गया। वर्तमान वर्ष की क्रीडा प्रतियोगिता में चैंपियन के रूप में प्रियांशु पटेल एवं सोनी देवी ने पुरस्कार प्राप्त किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अनंत व्रत पाण्डेय ने करते हुए कहा कि स्वस्थ मन के साथ-साथ स्वस्थ शरीर का भी होना आवश्यक है और यह जीवन में संयमित दिनचर्या योग एवं खेल के द्वारा संभव है। प्रत्येक छात्र को किसी न किसी खेल में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए।
समस्त क्रीड़ा प्रतियोगिताएं क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 अमित कुमार राय की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ0आरजू सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 ब्रजेश कुमार मौर्य ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर सुमन मोहन, प्रोफेसर सुमन, प्रो के . के. सिंह, डॉक्टर सुधीर कुमार मानस, डॉ सुमन सिंह, डॉ. नीति भोला, डॉ अखिलेश कुमार सिंह, डॉ. अरूंधती रॉय, डॉ. रिचा चौधरी, डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. ब्रजेश कुमार, डॉ सुनील कुमार मौर्य, डॉ राजेश कुमार विश्वकर्मा सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे।