राहुल कुमार गुप्ता, संवादाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ ।मुस्लिम समुदाय की एक महिला ने अपनी 17 साल की बेटी के अपहरण और यौन शोषण का मामला बगोदर थाना में दर्ज कराया है।महिला विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है।उसने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि 10 अप्रैल को उसकी बेटी डुमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा के घर से लौट रही थी। दोपहर में वह बगोदर बस स्टैंड पहुंची। तभी विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलपीटो गांव के भीखन रविदास और उसके भांजे अशोक रविदास उसे जबरन अपने साथ ले गए।महिला ने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर बेटी का अपहरण किया और फिर उसका यौन शोषण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नाबालिग को बरामद कर लिया गया है। बुधवार को उसे मेडिकल जांच के लिए गिरिडीह भेजा गया। एसआई अंजन कुमार के अनुसार मामले की जांच चल रही है। महिला ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।इधर, आरोपी भीखन रविदास ने कहा कि उसके भांजे अशोक और नाबालिग के बीच प्रेम संबंध था। युवती उसके भांजे के साथ दिल्ली चली गई थी। भीखन ने कहा कि मुझ पर राजनीतिक साजिश के तहत रेप का आरोप लगाया गया है। भीखन रविदास अलपीटो पंचायत का पंचायत समिति सदस्य है। विष्णुगढ बीडीओ अखिलेश कुमार के खिलाफ हजारीबाग के न्यायालय में मुकद्दमा दर्ज कराने के मामले में सुर्खियों में रहा है।