प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं,कमी है तो मैदान की

शहीद भगत सिंह सुपर सिक्स टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के अतिथियों ने कहा
फोटो
धनपुरी | धनपुरी कोयलांचल में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, कमी है तो मैदान या उचित मंच की। सिर्फ खेल ग्राउंड न होने के चलते छोटे-मोटे मैदान पर ही खेल का मनोरंजन देखा जाता है क्रिकेट, फुटबॉल खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की कोई कमी नहीं है अगर खेल ग्राउंड प्रशिक्षण करने वाले इन प्रतिभाओं को मिल जाए तो निश्चित ही धनपुरी युवाओं को नई ऊंचाई प्राप्त करने में मदद मिल सकती हैं। शहीद भगत सिंह सुपर सिक्स टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि राजू अग्रवाल, दीपक राय, विनय तिवारी ने धनपुरी नंबर 1यज्ञ स्थल मैदान में खेल का शुभारंभ करते हुए यह बात कही है।
फाइनल मैच 5 को
शहीद भगत सिंह सुपर सिक्स टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का 28 दिसंबर 2024 एवं समापन 5 जनवरी 2025 होगा। इस प्रतियोगिता में 32 टीम में भाग ले रही है। प्रतिदिन 5 टीमो खेल सुबह 11बजे से शायं 5 बजे तक सफल खेल मनोरंजन का लुत्फ हजारों दर्शक खेल उठा रहे हैं।
शहीद भगत सिंह सुपर सिक्स टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट आज के मुख्य अतिथि राजू अग्रवाल, दीपक राय, विनय तिवारी रहे। खेल का शुरुआत खेल मैदान में आईसीसी रेलवे कॉलोनी धनपुरी वर्सेज टीआर एस बुढार के खिलाड़ियों का परिचय मुख्य अतिथि के द्वारा कराया गया सिक्का उछलकर खेल का शुभारंभ किया गया। क्रिकेट कमेंट्री मोहम्मद कलाम सुनील वर्मा प्रकाश पनिका अंकित सिंह के द्वारा बखूबी कमेंट्री करते हैं जिससे खेल देखने और सुनने में बहुत अच्छा लगता है।
रेल्वे कालोनी की जीत
आईसीसी रेलवे कॉलोनी धनपुरी वर्सेस टीआरएस बुरहार के बीच खेल की शुरुआत अच्छी नहीं रही दो विकेट जल्दी गिर गए बाद में मनीष ने लगातार तीन सिक्स 4 फोर मारे जिसका स्कोर 160 बन पाई वहीं टीआरएस बुरहार के टीम के खिलाड़ी 122 रन ही बना सकी जिससे रेलवे कॉलोनी 42 रनों से विजई हुई।
पुरस्कार
विजय टीम को मुख्य अतिथि के द्वारा सील्ड प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा जो खिलाड़ी लगातार तीन छक्के मारे जाने पर 251 रुपए, और विजय टीम को भी 251 रुपए का इनाम रखा गया था आईसीसी रेलवे कॉलोनी धनपुरी की टीम खिलाड़ी मनीष ने लगातार तीन 6 मारकर 251 रुपए इनाम हासिल किया, आरसी सी की टीम को 251 रुपए नगद इनाम मुख्य अतिथि के द्वारा दी गई।
सहयोग
नंबर 1 यज्ञ स्थल मैदान में शहीद भगत सिंह सुपर सिक्स क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन समिति के संरक्षक एसपी सिंह दीपक मांझी मारकंडेय सिंह अध्यक्ष मिनेश अग्रवाल के द्वारा अपने सहयोगी जनों के सहयोग से प्रतिदिन 5 टीमो का देखने को मिल रहा है।अंकित सिंह – पवन मिश्रा – दीपांशु वर्मा -राज राणा, पूरा सहयोग मिला रहा है। प्रतिदिन मुख्य अतिथियों के द्वारा विजय टीम को शील्ड प्रदान किया जाता है। टूर्नामेंट का आयोजन यूथ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में किया जा रहा है। फाइनल विजेता को प्रथम पुरस्कार 11000/-द्वितीय पुरस्कार 5100/-द्वितीय पुरस्कार-दी जाएगी।

Leave a Reply