रोडवेज बस स्टैंड ना होने क्षेत्रवासियों ने डीएम सहित आरएम से नगर में रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना कराए जाने की मांग

अजमल हसन दैनिक समाज जागरण अफजलगढ़ । क्षेत्रवासी अफजलगढ़ ।नगर में रोडवेज बस स्टैंड न होने से नगर व क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है अनेक बार मांग करने के बाद भी रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना नही की गई है।क्षेत्रवासियों ने डीएम सहित आरएम से नगर में रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना कराए जाने की मांग की है।
क्षेत्रवासी तविन्दर सिंह, मोहम्मद कासिफ, महल सिंह, रोबिन , दीपक व सुनील कुमार आदि का कहना है कि नगर व क्षेत्र से रोजाना सैकड़ो लोगो का अपने गन्तव्यों के लिए आना जाना होता है। जिसमें यात्री रोडवेज बस स्टैंड ने होने के कारण नगर स्थित जसपुर तिराहे पर दोनो ओर बसो के इंतजार में खड़े रहते है।बसों के आने पर तिराहे पर ही धक्कामुक्की के बीच बस में सवार होना पड़ता है।काशीपुर धामपुर मार्ग होने के कारण यहां छोटे व बड़ो वाहनो का भारी संख्या में आवागमन रहता है।जिसके कारण सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करने व बसों में चढ़ने को लेकर आने जाने वाले वाहनों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।इतना ही नही अनेक बार बस चालक रोडवेज बसो को रोकते ही नही या नगर में आए बिना सीधे राजमार्ग से होकर निकल जाते है ओर यात्री बस का इंतजार करते रहते है।वहीं इन बस का रात्रि में भी संचालन होता है यह बसे धामपुर या काशीपुर से आने वाले यात्रियो को दो किमी दूर बाईपास पर ही उतार कर चली जाती है।इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नगर व क्षेत्रवासियों ने डीएम से नगर में यात्रियों की सुविधा के लिए डीएम से बस स्टैंड बनवाए जाने की मांग की है।