बांधवगढ़ विधायक ने प्रदान किये कई गांवों में टैंकर
विधायक निधि से कई ग्राम पंचायतों में जल प्रदाय के लिए पानी टैंकर प्रदान किये गए है,इस मौके पर भाजपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि जिले की दोनों विधानसभा में पानी की कमी नही होने देंगे,इसके लिए जिम्मेदार विभाग को दोनों विधायको ने कलेक्टर के माध्यम से ज़रूरी निर्देश दिए है।इस मौके पर बांधवगढ विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में जल प्रदाय के लिए पानी टैंकर प्रदान किये गए है,इसके अलावा प्रदेश सरकार गांव गांव में पानी की समुचित व्यवस्था की हुई है,इसके तहत नल जल योजना प्रभावी रूप से गांवों में काम कर रही है,इसके अलावा गांव में हैण्डपम्प आदि व्यवस्थाएं भी की गई है।जिन गांवों में योजनाओं के अनुकूल पानी की व्यवस्था ठीक नही है,वहां विधायक निधि से टैंकर भी दिए जा रहे है।इस मौके पर
विधायक शिव नारायण सिंह जी व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री आशुतोष अग्रवाल जी रामनारायण प्यासी पंकज तिवारी दिनेश पांडेय सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहे।इससे पूर्व भाजपा अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल मुख्यालय स्थित आर. सी. स्कूल के एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2025 में उपस्थित हुए।