मोटरसाइकिल की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाये 1लाख 40 हजार रुपए।मामला दर्ज

राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

भुक्तभोगी बैंक से पैसे की निकासी कर बाइक की डिक्की में रखा था पैसा।

विष्णुगढ़:क्षेत्र में इन दिनों चोरी छिनतई की घटना बदस्तूर जारी है।इसी क्रम में गुरुवार को मोटरसाइकिल की डिक्की से उचक्कों ने 1 लाख 40 हजार रुपये उड़ा ले गए। चेड़रा निवासी भुक्तभोगी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि हम अखाड़ा चौक स्थित एस बी आई से रुपये की निकासी कर डिक्की में रखें और किसी आवश्यक काम से चौक के नीचे एक दुकान में रुक कर कुछ सामान लेने दुकान के अंदर गए इसी बीच अपाची बाइक सवार दो युवक रेकी करते हुए पहुंचा और डिक्की से 1 लाख 40 हजार रुपये लेकर भाग निकले।भुक्तभोगी ने मामले को लेकर विष्णुगढ़ थाना में तहरीर दी है।पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर सीसी टीवी को खंगाला।सीसी टीवी फुटेज में अपाची बाइक पर दो युवक सवार सवार थे, बाइक से उतरा और दूसरा आगे बढ़ गया। युवक डिक्की से पैसा बैग सहित लेकर निकला और बाइक पर बैठकर दोनों रफूचक्कर हो गए।मामले को लेकर पुलिस अग्रेतर करवाई में जुड़ी।भुक्तभोगी श्री सिंह पेशे से एलआईसी एजेंट हैं, उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अगर काले रंग का बैग किन्ही सज्जन को मिले तो लौटाने का कष्ट करें,चूंकि बीमाधारकों का जरूरी कागजात है।

Leave a Reply