रामनवमी पर्व पर विशाल एवम भव्य भंडारे का किया आयोजन हजारों लोगो ने किया महाप्रसाद ग्रहण

सैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 17 अप्रैल 2024 बुधवार को रामनवमी के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र नबीनगर मे श्री महावीर मंदिर कमिटी मंगल बाजार के सौजन्य से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि श्री राम नवमी एवम चैती नवरात्र के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान मंदिर परिसर मे श्री राम दरबार की मूर्ति की स्थापना कर नवाह पारायण पाठ कमिटी के सदस्यों द्वारा कराया जा रहा। इस अवसर पर बुधवार श्री रामनवमी के दिन भव्य और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारा का महाप्रसाद ग्रहण किया।कमिटी के सदस्यों ने बताया कि भंडारा कार्यक्रम दोपहर दो बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 9 बजे तक चलेगा।वही राम जन्मोत्सव पर महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर मे सोहर गीत भी गया गया। श्री महावीर मन्दिर सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा और श्री राम दरबार मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम 20 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है।