दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 8 दिसंबर 2024 नबीनगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर अलग अलग ठिकानों से छापेमारी के दौरान तीन एनबीडब्लू वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ गांव निवासी कृष्ण सिंह के पुत्र उमेश सिंह, शल्या कर्मा गांव निवासी स्व मुनारिक चौहान के पुत्र मुखलाल चौहान और थाना क्षेत्र के दानी बीघा गांव निवासी स्व चलीतर चौहान के पुत्र संजय चौहान को गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान उनलोगों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है।तीनो पर कोर्ट से वारंट निर्गत था।तीनो गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार चल रहे थे ।छापेमारी अभियान में एस आई नरेन्द्र प्रसाद, एस आई संजय कुमार और एस आई जितेन्द्र कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।