तीन दिवसीय बेसिक कोर्स मेडिकल एजुकेशन का प्रशिक्षण प्रारंभ

रोहतास ब्यूरो दैनिक समाज जागरण सासाराम रोहतास

नारायण मेडिकल कॉलेज के मेडिकल एजुकेशन यूनिट के तत्वावधान में तीन दिवसीय बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण में 11 प्रशिक्षको के द्वारा 30 चिकित्सा शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ, जो आगामी 26 सितंबर को समाप्त होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के समन्वयक काशी हिंदू विश्वविद्यालय से आए नेशनल मेडिकल काउंसिल के प्रतिनिधि डॉक्टर रघुनाथ मोरे के देखरेख में नारायण मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पुनीत कुमार सिंह,उप प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार देव,औषधि विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर जितेंद्र कुमार, डॉक्टर रंजन कुमार,शिशु रोग विभाग के प्राध्यापक डॉ.मणिकांत कुमार,एनाटॉमी विभाग के प्राध्यापक डा. शंभू कुमार समेत 11 प्रशिक्षक प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई शिक्षा नीति के अनुसार पठन-पाठन हेतु आवश्यक जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य कार्यालय के मनीष कुमार,अमित कुमार, प्रवीण कुमार,रविंद्र कुमार,प्रफुल्ल कुमार इत्यादि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply