अवैध खनन के आरोप में बालू लदा तीन हाईवा और एक ट्रैक्टर जप्त

रीता कुमारी, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

नवादा (बिहार)। खनन विभाग ने बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खनन विभाग की टीम ने हिसुआ थानाक्षेत्र के सोनसा से बालू लदे तीन हाईवा और एक ट्रैक्टर को जप्त किया है।


खनन निरीक्षक रुकैया खातून के अनुसार, हिसुआ बाजार के मेन रोड से बालू लेकर जा रहे तीन हाईवा और सोनसा बालू घाट से बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना को सौंप दिया गया। खनन निरीक्षक ने जप्त किये सभी वाहनों के मालिक और चालक के खिलाफ हिसुआ थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाया है। पुलिस मामला दर्ज बालू माफियाओं की तलाश में जुट गयी है।


गौरतलब हो कि खनन विभाग और पुलिस के अधिकारी लगातार अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसके बाद भी जिले की नदी में बालू की लूट नहीं रुक पा रही है। अहले सुबह और देर शाम बालू माफिया सक्रिय हो जाते हैं।
सबसे खराब हालात थाली थानाक्षेत्र का है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों ट्रैक्टर बालू भवनपुर, दनियार, अलखडीहा, कोरिऔना समेत दर्जनों स्थानों पर गिराया जा रहा है.