तिलौथू में छठ पूजा के दौरान एक ही परिवार के तीन लोग डूबे

दो का शव हुआ बरामद जबकि एक की तलाश जारी

लालबिहारी गुप्ता,दैनिक समाज जागरण सवांददाता,तिलौथू

रोहतास जिला स्थित तिलौथू के बुढ़ा बूढ़ी घाट पर छठ पर्व के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की डूब जाने से मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पथरा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के पुत्र पिंटू यादव व धर्मेंद्र यादव तथा पोता अभिनव कुमार सभी छठ पूजा करने के लिए सपरिवार तिलौथू के बुढ़ा बूढ़ी घाट स्थित सोन नदी में पहुंचे थे। पहला अर्घ्य देने से पहले बुढ़ा बूढ़ी घाट के ठीक सामने सोन नदी में पथरा गांव निवासी पिंटू यादव का पुत्र 11 वर्षीय अभिनव कुमार नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया, जहां पर वह डूबने लगा। उसे डूबता देख गांव का ही एक ही किशोर विकास कुमार बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा इसके बाद खुद वह भी डूबने लगा। इन दोनों को डूबते देख अभिनव कुमार के चाचा धर्मेंद्र यादव गहरे पानी में बचाने के लिए कूद पड़े लेकिन पानी की गहराई और इतना तेज धार था कि धर्मेंद्र भी डूबने लगे। अपने बेटा अभिनव और भाई धर्मेंद्र को डूबने की सूचना पर पथरा निवासी पिंटू यादव भी पानी में कूद पड़े और ये सभी चारों गहरे पानी में डूबने लगे लेकिन वहां पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों तथा कमेटी के सदस्यों ने इन लोगों को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। जिस क्रम में विकास कुमार नामक किशोर को निषाद संघ के वॉलिंटियरों ने किसी तरह से निकाल लिया वहीं पिंटू यादव को भी तत्पश्चात गोताखोरों ने निकाला। इसके बाद घाट पर मौजूद लोगों के द्वारा तत्पश्चात इन दोनों को तिलौथू पीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया गया। जहां पर तिलौथू पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दयानंद प्रसाद ने जांच के क्रम में पिंटू यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि एक किशोर विकास कुमार को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है बाकी बचे धर्मेंद्र यादव व पिंटू यादव का पुत्र अभिनव कुमार की खोजबीन स्थानीय गोताखोरों द्वारा कड़ी मेहनत कर की गई लेकिन अंधेरा होने तक इन दोनों का कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की सुबह पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने बुढ़ा-बूढ़ी घाट के समीप स्थानीय ग्रामीण पुलिस बादशाह यादव इत्यादि के द्वारा बाकी बचे दो लोगों की खोजबीन जारी की गई। एसडीआरएफ की कड़ी मेहनत के बाद धर्मेंद्र यादव के शव को बरामद कर ली गई है जबकि मृतक पिंटू यादव के पुत्र अभिनव कुमार की तलाश अभी भी एसडीआरएफ की टीम बोट के सहारे कर रही है।घटनास्थल पर मौजूद तिलौथू के सीओ हर्ष हरि ने बताया की डूबे चार लोगों में से तीन लोगों को निकाला गया है जिसमें एक व्यक्ति विकास कुमार का इलाज चल रहा है वही दो लोग मृत पाए गए हैं। जिसमें दोनों अपने सहोदर भाई हैं पिंटू यादव व धर्मेंद्र यादव इन दोनों के शव को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है जबकि एसडीआरएफ की टीम बाकी बचे एक बालक अभिनव की खोज कर रही है। इस घटना की खबर पूरे तिलौथू में आग की तरफ फैल गई। जहां एक ओर छठ महापर्व का काफी खुशनुमा माहौल था। उसी में इस घटना ने तिलौथू प्रखंड वासियों तथा पुलिस प्रशासन को झकझोर कर रख दिया है। घटना की सूचना पाते ही हजारों लोगों की भीड़ बुढ़ा बूढ़ी स्थित सोन घाट पर उमड़ पड़ी है।

Leave a Reply