जेई ने उठा लिया लैपटॉप, रेहड़ी उठाने का दिया धमकी, आनलाईन एफआईआर दर्ज

नोएडा समाज जागरण डेस्क

नोएडा सेक्टर 62: अक्सर आपने नोएडा प्राधिकरण के अतिक्रमण हटाओं दस्ता के द्वारा रेहड़ी पटरी उठाने, हटाने या उसे भगाने की खबर देखी होगी या सुना होगा। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। इस बार नोएडा प्राधिकरण के जेई साहब रेहड़ी पर लैपटॉप लेकर पढ़ाई कर रहे बच्चों का लैपटॉप उठा ले गए। अब इसके संबंध मे आनलाईन एफआईआर की गई है तथा नोएडा थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष से मामले मे संज्ञान लेते हुे दंडनीय कार्यवाही करने के लिए महिला ने गुहार लगायी है।

ज्ञात हो कि रीता देवी पत्नी स्व० श्री अमित भगत जो की सेक्टर 62 सी 38 के पास चाय की रेहड़ी लगाती है, महिला ने थाना सेक्टर 58 के थानाध्यक्ष के नाम लिखे पत्र मे कहा है कि “मेरे द्वारा नोएडा प्राधिकरण के वेंडिंग ज़ोन हेतु आवेदन किया गया था जिसपर टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य द्वारा मेरा सर्वे वक्र सर्किल अधिकारियों के साथ सुनिश्चित किया गया। परंतु फिर भी नोएडा प्राधिकरण वर्क सर्किल-4 के हरी ओम जेई द्वारा मेरी रेहड़ी पर आकार मेरे गैर मौजूदगी में मेरे बेटे का लेपटॉप रेहड़ी से उठा लिया गया। उस समय मै घर गई हुई थी। हरी ओम जेई वर्क सर्किल 04 मेरी रेहड़ी पर आए मेरा बेटा राजा जो दुकान पर लेपटॉप पर पढ़ाई कर रहा था उसको धमकाया गया रेहड़ी उठा ले जाऊंगा कहा गया और मेरे बेटे का लेपटॉप उठा लिया गया। श्रीमान जी हरी ओम जेई द्वारा गुंडागर्दी करते हुए अपने पद का गलत फायदा उठाया जा रहा है जिनपर कार्यवाही करते हुए मेरे बेटे का लेपटॉप वापस दिलायी जाएं |