हरहुआ ब्लाक सभागार में प्रधानों का प्रशिक्षण सम्पन्न

*पीएम सूर्यघर योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कराने पर दिया गया जोर।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। कार्यालय उपनिदेशक (पंचायत) वाराणसी मण्डल के निर्देश पर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर समस्त ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक मुख्यालय पर सम्पन्न हुआ।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि सिंह ने प्रधानों को अवगत कराया कि उ0प्र0 पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा 15 के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्य, प्रधानों और सदस्यों को हटाया जाना जांच नियमावली-1992 , ग्राम प्रधान को स्वयं आयकर रिटर्न दाखिल करने की जानकारी, महिला प्रधान प्रशिक्षण हेतु संचार व नेतृत्व कौशल की जानकारी सहित ग्राम पंचायत के प्रमुख कार्यो की जानकारी दी।
बीडीओ दीनदयाल ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत सौर ऊर्जा संयंत्र ग्राम पंचायतों में अधिकाधिक लगवाने पर जोर दिया। बैंक ऑफ बड़ौदा हरहुआ शाखा के प्रबन्धक अनुराग कुमार ने सौर ऊर्जा के लिए फाइनेंस की सुविधा की जानकारी दी।
आराध्या इलेक्ट्रॉनिक के वेंडर आशीष दुबे ने सौर ऊर्जा इंस्टालेशन के लिए जरूरत पड़ने वाले छत और सिस्टम से होने वाले लाभ और सुरक्षा की जानकारी दी।
प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान संग सचिव ,पंचायत सहायक ,ब्लाक कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply