अमरेंद्र कुमार सिंह व्यवहार न्यायालय के जिला जज के पेशकार के 34 वर्षीय बेटे की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत । नहीं रहता है रफ्तार पर नियंत्रण सत्य प्रकाश नारायण सहायक विधि संवाददाता/धनंजय कुमार विधि संवाददाता बिहार झारखंड वाहनों की रफ्तार सड़क पर मौत का कहर बरपा रही है। पुलिस और परिवहन विभाग की ओवर स्पीड के खिलाफ कोई कार्रवाई की प्लानिंग नहीं है । यही कारण है कि वर्ष 2021 में 284 लोगों की मौत हुई परिवहन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के विभिन्न सड़कों पर वर्ष 2021 में 340 सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 284 लोगों की मौत हो गई वहीं 2015 में 155, 2016 में 132, 2017 में 230, 2018 में 213, 2019 में 245 ,2020 में 240 तथा 2022 में 280 लोगों की मौत हो चुकी है । इसमें अधिकतर लोगों की जान सड़क दुर्घटना में हुई सड़क दुर्घटना का मेन वजह ओवरटेकिंग और ओवर स्पीड रहा है। जिले में ओवर स्पीड से लोगों का वाहन चलाना गलत तरीके से टेंपो नाबालिक चालकों के हाथ में देना लापरवाही से रोड क्रॉसिंग तथा जिले के सड़कों पर लिमिट से ज्यादा स्पीड और गलत ड्राइविंग से लोगों की जा रही है जान। शनिवार के दिन अमरेंद्र कुमार सिंह व्यवहार न्यायालय जिला जज के पेश का 34 वर्षीय पुत्र की मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई। सदर अस्पताल में संवेदना प्रकट करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश संपूर्णानंद तिवारी एवं सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस विपत्ति के समय धैर्य रखने की जरूरत है।