अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौपा ज्ञापन, दहशत के माहौल में जीने को मजबूर ग्रामीण।

संवाददाता मोहम्मद एजाज

कटनी जिले का बड़वारा तहसील एक बार फिर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को लेकर सुर्खियों में है यहां प्रशासनिक अधिकारियों को अवैध रेत उत्खनन के कारण ग्रामीणों के कड़े विरोध का सामना लगातार करना पड़ रहा है। गुरुवार को राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने भाजपा सरकार और खनिज विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह को ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र में संचालित अवैध खदान एवं परिवहन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि लदहर गांव में रेत की खदान स्वीकृत नही है इसके बावजूद भी कंपनी खदान को वैध बताते हुए जबरदस्ती खनन और कम क्षमता वाली सड़क पर रेत से भरे ओवरलोड वाहन निकालने में तुली हुई हैं, विरोध करने पर कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामवासियों को तरह-तरह की धमकियां देकर दहशत का माहौल बनाया जा रहा है, हमारी प्रशासन से मांगे है की लदहर खदान की जांच कराई जाए और गांव के भीतर ओवरलोड वाहनों के प्रवेश पर तत्काल रोक लगाई जाए, राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के मोहन सरकार मे रेत माफिया भू माफियो के हौसले बुलंद है कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में बंदूक की नोक पर नियम विरुद्ध रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है क्षेत्र की जनता दहशत से पनाह मांग रही है आज बड़वारा तहसील क्षेत्र के लदहर ग्राम के सैकड़ो ग्रामीण ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपा है। हमारी मांगे हैं कि क्षेत्र में संचालित समस्त रेत खदानों की जांच कर सीमांकन कराया जाए एवं उन खदानों का क्षेत्रफल निर्धारित किया जाए इसके अलावा क्षेत्र में चल रहे ओवरलोड रेत के परिवहन पर तत्काल रोक लगाई जाए।अगर हमारी मांगो पर जल्द से जल्द कार्यवाही नही की जाती तो बड़ी संख्या में ग्रामीणो का विरोध प्रदर्शन एवं चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे।

ज्ञापन के दौरान उनकी रही उपस्थित अवध यादव, राजा चौधरी,विजय चौधरी ,भूरेलाल चौधरी, सुरेश चौधरी,लाल सिंह,संतोष सिंह,राकेश सिंह राजेन्द्र सिंह,रघुनाथ सिंह,अनिल सचिन चौधरी, मुन्ना,सरोज केवट,सरिता चौधरी, उर्मिला चौधरी,मुन्नी चौधरी, आदि।

इनका कहना है।
बड़वारा तहसील क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में ग्रामीण जनों से ज्ञापन प्राप्त हुआ है।अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियो एवं संबंधित विभाग को पत्र प्रेशित किया गया है

बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह

Leave a Reply