
पटौदी(सुरेश कोहली):
राजकीय महावीर अस्पताल हेली मण्डी के सौजन्य से सम्राट पृथ्वीराज चौहान सामुदायिक केंद्र जाटोली (नजदीक खंडेवला मोड)पर टी बी रोग, शुगर एवम रक्त जांच शिविर क़ा आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डॉक्टर हिमांशी की अध्यक्षता मे हुआ़।आपको बता दें की सभी अस्पताल स्टाफ ने सबसे पहले भारत को टी बी मुक्त करने की शपथ ली। शिविर मे 50 के लगभग मरीजों की जांच कर उन्हे टीबी रोग के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। अस्प्ताल इंचार्ज डॉक्टर उदय ने जानकारी देते हुए बताया की अगर आपको ज्यादा देर तक खांसी या बलगम रहती है तो फौरन अपने नजदीकी उपचार केंद्र या किसी अन्य डॉक्टर से संपर्क कर इसकी जांच जरूर करानी चाहिए । उन्होंने बताया की यह एक खतरनाक बीमारी है, जिसे शुरुआती दौर में ही नियंत्रित करना आवश्यक होता है।क्षेत्र के समाज सेवी व एंटी करप्शन से जुड़े मास्टर सुरेन्द्र चौहान का कहना है कि हमें समय समय पर अपने शरीर कि जांच अवश्य करा लेनी चाहिए ।साथ ही खानपान पर भी विशेष ध्यान देना जरूरी है।शिविर में डॉक्टर हिमांशी व नर्सिंग ऑफिसर राजेश्वरी यादव ,रिन्कु ,सज्जन,अमित सहित सभी आशा वर्कर भी मौजूद रही।