संजय सिंह हत्याकांड मे दो गिरफ्तार पुलिस ने कांड का किया खुलासा

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 9 दिसंबर 2024 औरंगाबाद जिले के नबीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकोरहा गांव निवासी संजय कुमार सिंह की हत्या आपसी विवाद एवं चुनावी रंजिश के कारण की गई थी। इस हत्याकांड में संलिप्त दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि दिनांक- 30.11.2024 को शाम में करीब 7 बजे माली थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि सोनौरा पुल के पास दो मोटरसाईकिल पर सवार अपराध कर्मियों द्वारा अंकोरहा पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह को औरंगाबाद से लौटने के क्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा तत्काल माली, एनटीपीसी खैरा, बारुण एवं कुटुम्बा थाना को घटनास्थल पर भेजा गया था। एफएसएल टीम द्वारा रात्रि में ही घटनास्थल एवं मृतक के गाड़ी से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के पुत्र आकाश सिंह के फर्द बयान पर माली थाना कांड संख्या-222/24, दिनांक 01.12.2024 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया था। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक एस आई टी का गठन कर कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गई। कांड की तकनीकी अनुसंधान एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए पुलिस द्वारा नबीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के खंभा गांव निवासी राधेश्याम गिरी के पुत्र सत्यजीत गिरी उर्फ बाबु सत्या और एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के घुजा गांव निवासी कमेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।अभियुक्तों के पास से एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।वही पूछ ताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया है कि पूरी घटना का मास्टर माईंड राकेश गिरी एवं संजय गिरी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जा रहा है शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी।