दो दिवसीय सोन नदी महोत्सव 14 और 15 जनवरी को बड़ेम में

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 7 जनवरी 2025 मंगलवार को दो दिवसीय सोन नदी महोत्सव बड़ेम में आयोजन किए जाने को लेकर 0
मध्य विद्यालय बड़ेम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नबीनगर अरुण सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक मे बीडीओ अरुण सिंह ने बताया कि 14 जनवरी को महोत्सव का उद्घाटन के पश्चात स्कूली बच्चों एवं जिला के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा।

साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा।वहीं 15 जनवरी को बाहरी कलाकार और स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कबड्डी और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।इसी दिन शाम 4 बजे से विजेता प्रतिभागीयो को सम्मानित किया जाएगा।वही शाम को 5 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर के द्वारा स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा। मौके पर उप प्रमुख लव कुमार सिंह,बीईओ राजनारायण राय,रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार भारती, प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी,अखिलेश कुमार सिंह,रीतेश शर्मा,आमोद कुमार मिश्रा,संतोष कुमार,रूबी पाण्डेय,मनीष कुमार सिंह,राजीव मिश्रा , इंदल कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।