कानपुर में 20 टन प्रतिबंधित मछलियों से लदे ट्रक के साथ मथुरा के दो तस्कर गिरफ्तार

  • कोलकाता से हरियाणा ले जा रहे थे प्रतिबंधित थाई मांगुर प्रजाति की मछलियां

सुनील बाजपेई
कानपुर। देश में प्रतिबंधित प्रजाति की मछलियों की भी तस्करी जोर-शोर से जारी है ऐसी 20 टन मछलियों को यहां महाराजपुर पुलिस ने एक ट्रक में लादकर ले जाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया कोलकाता से यह मछलियां हरियाणा ले जाई जा रही थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों के पास कोई कागजात भी नहीं थे, वे कोलकाता से मछलियां लादकर हरियाणा जा रहे थे। उन्हें महाराजपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सरसौल पुल के पास मुखबिर की सूचना पर ट्रक को रोककर पकड़ा । इनका वजन करीब 20 टन है।
इसबीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मत्स्य विभाग के अधिकारी सतीश कुमार निषाद ने ट्रक में मछलियों को चेक किया। इस दौरान छोटी-छोटी 150-200 ग्राम की हजारों मछलियां जो थाई मांगुर प्रजाति का होना बताया गया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ के बाद ट्रक को सीज कर दोनों अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई की गई।
दोनों अभियुक्तों की पहचान मथुरा जनपद के थाना बरसाना ग्राम हाथिया के जाविद पुत्र इलियास व सर्पराज पुत्र हाजी हाकिम के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कोलकाता से मांगुर मछली लादकर हरियाणा के लिए निकले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है |