समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
जंसा थाना क्षेत्र के परमपुर रिंग रोड फेज 2 पर बुधवार को एनएचएआई के खंडे पानी के टैंकर को बचाने के चक्कर में दो ट्रके आपस में भीड़ गई वहीं घटना में एक ट्रक के चालक को हल्की चोटें आई है बताया जाता है कि बिहार से बालू लादकर संदहा बालू मंडी जा रहे ट्रक चालक छोटू यादव जंसा के परमपुर रिंग रोड फेज 2पर पहुंचा ही था कि सामने खड़ी एनएचएआई के पानी के टैंकर को बचाने के चक्कर में पटना के हाजीपुर से बिस्कुट लादकर जौनपुर के जलालपुर जा रहे ट्रक संख्या UP 64एच 3911से टक्कर हो गई।घटना में दोनों ट्रके क्षतिग्रस्त हो गई है वही बालू लदी ट्रक के चालक छोटू यादव को हल्की चोटें आई है।वही घटना पर पहुंची जंसा पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दोनों ट्रकों को हटवाकर कर यातायात बहाल कराया।