जरूरतमंदों के घर जाकर मतदान की अनूठी पहल

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

33 झाड़ग्राम ( एस टी ) लोकसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत विशेष आवश्यकता वाले मतदाता लगभग 21000 हैं। झाड़ग्राम जिले के चार विधानसभा क्षेत्र सहित लगभग 12000 मतदाता है। चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार इन सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट देने की तैयारी की जा रही है। झाड़ग्राम जिले के एक नगरपालिका और आठ प्रखंड पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान को लेकर टीमों का गठन किया गया है। झाड़ग्राम जिले में पहले ही 11000 लोग आवेदन कर चुके हैं। गौरतलब हो की झाडग्राम में मतदान 25 मई को निर्धारित है। 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40 प्रतिशत विशेष आवश्यकता वाले मतदाताओं के लिए 17 मई से मतदान प्रारंभ होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *